Channel: @SansadTV
रुपए में एक बार फिर बड़ी गिरावट आई है आज यानि 7 अक्टूबर के कारोबार में रूपया अमेरिकी करंसी डॉलर के मुकाबले टूटकर 82 रूपए 33 पैसे के लेवल पर आ गया. यह रुपये के लिए अबतक का सबसे कमजोर स्तर है. रुपये ने पहली बार नीचे की ओर 82 प्रति डॉलर का लेवल तोड़ा है. रुपये में गुरूवार के बंद भाव से 44 पैसे की कमजोरी रही. रुपया गुरूवार को 81 रूपए नवासी 89 पैसे प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. आज के कारोबार में यह 82 रूपए 19 पैसे प्रति डॉलर के भाव पर खुला और कुछ ही देर में 82 रूपए 33 पैसे प्रति डॉलर के लेवल तक कमजोर हुआ. इसके पीछे एक नहीं बल्कि कई बड़े कारण माने जा रहे है। इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड का भाव करीब 94.50 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. इस हफ्ते के लो से क्रूड में करीब 12 फीसदी तेजी आ चुकी है. वहीं अमेरिका में 10 साल का बॉन्ड यील्ड 3.8 फीसदी के पार है. दरअसल पहली बार 23 सितंबर को डॉलर के मुकाबले रूपए ने 81 के निचले स्तर को छुआ था. जबकि उससे पहले 20 जुलाई को 80 रुपये का लेवल पार हुआ था। रुपया साल भर पहले अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74 रूपए 54 पैसे के स्तर पर था... रुपये में लगातार आ रही गिरावट के पीछे क्या है बड़े कारण क्या है .
Guests:
1- Ashok Jha, Former Secretary, Ministry of Finance
2- Prof. Arvind Mohan, Department of Economics,University of Lucknow
3- Deepshikha Sikarwar, Sr.Editor, The Economic Times
Anchor: Preeti Singh Producer: Pardeep Kumar Production: Surender Sharma Guest Team: Manoj Gupta, Vinod Kumar Singh PCR Team: Ashutosh Jha, Gopal Aggarwal
Follow us on: -Twitter: https://twitter.com/sansad_tv -Insta: https://www.instagram.com/sansad.tv -FB: https://www.facebook.com/SansadTelevision/ -Koo: https://www.kooapp.com/profile/Sansad_TV
Subscribe to Sansad TV YouTube Channel: https://www.youtube.com/c/SansadTV
Visit Sansad TV website: https://sansadtv.nic.in/